ALGAAV/अलगाव

हम झूठे नही,मगर कभी-कभी झूठ भी बोलते हैं,
जानते हैं,तुम सच कभी सुन नहीं सकते,
और हम तेरे वगैर जी नही सकते,
जी भी लूँ तो कोई वजूद नही।
बहुत कुछ मिट गए
तेरे-मेरे दरमियाँ,
मगर
एक चीज आज भी जिंदा है,
तुम कभी जिद्द नही छोड़ते जुदा होने की और हम,
कभी उम्मीद नही छोड़ते साथ रहने की
छोड़ दो जिद्द,यकीन मानो,
विश्वास हो आँगन हो
या देश,
तोड़नेवाले कभी खुश नहीं रहते।#yourquotedidi
#yourquotehindiRead my thoughts on YourQuote app at https://www.yourquote.in/madhusudan-singh-b1ht/quotes/main-jhuttheraa-nhii-mgr-kbhii-kbhii-jhuutth-bolte-hain-hain-z4uxn

29 Comments

Your Feedback