Bhikhari

राम नाम को गाता जाए धुन में डफली बजा-बजा,
दे दो रे दो पैसे बाबू, राम करेगा तेरा भला—2।

सब लोगों के बीच में गाता,
हाथ जोड़कर उन्हें मनाता,
मिल जाते दो पैसे उसको,
जिससे अपनी भूख मिटाता,
जो भी समझा दर्द को उसके,
आँख से आँसूं छलक गया,
मानवता का चीख समझ,
पाषाण ह्रदय भी पिघल गया,
मिल जाते दो पैसे गाता,रब से करता खूब दुआ,
दे दो रे दो पैसे बाबु, राम करेगा तेरा भला—2।

पावँ बिना चप्पल के हैं और,
फटा पाजामा तन पर हैं,
बिना आँख के भटक रहा,
रब का जाने क्या मन में है,
साथ हाथ एक मैला थैला,
बस ये ही दुनिया सारी है,
दुनिया में पहचान है क्या,
हम कहते उसे भिखारी हैं,
दर्द को उसके जान सका ना,सभ्य बना है जग सारा,
दे दो रे दो पैसे बाबू राम करेगा तेरा भला—2।

ऐसे लाखों तड़प रहे हैं,
सभ्य समाज की बस्ती में,
मानवता चित्तकार रही,
हैं डूब गए हम मस्ती में,
वहां वोट का नशा चढ़ा,
दरबार जहाँ रखवालों के,
जाति,धर्म की चलती है,
अब प्रजातंत्र गलियारों में,
वोट है जिसका ज्यादा खुश है,बाकी ढफली बजा रहा,
दे दो रे दो पैसे बाबू, राम करेगा तेरा भला—2।

!!! मधुसूदन !!!







6 Comments

Your Feedback