PREM/प्रेम

प्रेम किसे कहते उसे नही पता,जो पर्वत की ऊंची चोटियों से पिघले हिम को,अपनी दोनो भुजाओं में समेटे,चट्टानों से चोट खाते,हर बांधो को तोड़ते,अपना मार्ग स्वयं बना,सागर में खो जाने के पूर्व स्वयं,न जाने कितने ही जीवों का आशियाना बन जाते,प्रेम किसे कहते उसे ज्ञात नही,फिर भी, बिना भेदभाव किए न जाने कितने ही जीवों का प्यास […]

Posted in DIL, LoveTagged 24 Comments on PREM/प्रेम

DILEMMA/उहापोह

मैं धरती तुम गगन हमारे,सूरज,चंदा,चमन हमारे,काया मेरी जान तुम्ही हो,धड़कन मेरे प्राण तुम्ही हो,बेशक नयन हमारे उनमे बस तेरे ही रूप रे पगले,भरी दुपहरी ढूँढ रहा क्यों,इधर-उधर तुम धूप रे पगले।मैं राही तुम सफर हमारे,मंजिल तुम हमसफ़र हमारे,तुम ही मेरे काशी,काबा,तुम चितचोर मेरे,मैं राधा,तुम ही हो प्रारब्ध,मुकद्दर और मैं तेरी हूर रे पगले,भरी दुपहरी ढूँढ […]

Posted in DIL, Hindi PoemTagged 51 Comments on DILEMMA/उहापोह

AADAT CHAY KI/आदत चाय की

कहता रहा दिमाग,चाय सेहत के लिए ठीक नही,मगर मुश्किल था दिल को समझाना,मिलने का वक़्त मालूम,फिर भी इंतजार,चाय पीना तो था एकमात्र बहाना,घँटों की मुलाकात,लब खामोश,ये नित्य का सिलसिला था,आसान नही था कुछ भी कहना,फिर भी सुनने को आतुर वेऔर लब भी उस दिन कुछ यूँ हिला था,हम जीवन भर बर्तन धोते रहेंगे,तुम यूँ ही […]

Posted in DIL, Hindi Poem, LoveTagged 43 Comments on AADAT CHAY KI/आदत चाय की

ATMAHATYA/आत्महत्या

स्तब्ध हूँ, इस तरह चले जाना तेरा ठीक नही,माना जीवन क्षणभंगुर मगर,इस कदर अपनों कोतड़पाना भी तो ठीक नही,काश अपनी मजबूरियाँ अपनों को बताते,कोई न कोई राह जरूर निकल आते,थोड़ी सी चोट और छलक जाते हैं आँसू,छुपाता कोई बिस्तर भिगोता है,तुम तो मर्द है,क्या हुआ,ऐसे लड़कियों की तरह रोता क्यों है?कुछ ऐसा ही कहा जाता […]

Posted in DIL, Hindi PoemTagged 47 Comments on ATMAHATYA/आत्महत्या

Wada/वादा

जिंदगी है तूँ मेरी,इतना भी समझ न पाए,फिर लफ्जों से बयान क्या करना,जब आँखों में देख ना पाए समर्पण मेरे,फिर वादों का ऐतबार क्या करना।तुम वृक्ष हो मैं छाया,मैं मय तुम प्याला,अगर तुम मिट गए तो हम बिखर जाएंगे,तुझे खोना तो दूर,तुम रूठे तो मर जाएंगे,तेरी अहमियत कितना मेरे जीवन में जब,अबतक समझ न पाए,फिर […]

Posted in DIL, Hindi PoemTagged 13 Comments on Wada/वादा

TAHKHAANAA/तहख़ाना

जब भी हम उनसे मिलते थे,नित्य नए परतें खुलते थे,उन परतों में उलझ गए दिल जिसका हुआ दीवाना था,समझ सके ना उनको,उनका दिल कोई तहख़ाना था।झील सी गहरी आँखें,जितना देखूँ डूबता जाऊँ,केश घने जैसे घन में अमीकरवैसे खो जाऊँ,मदहोशी क्या मैं बतलाऊँ,पाँव जमीं पर मैं ना पाऊँ,हूर परी,तिल होठों पर, कातिल उनका मुस्काना था,समझ सके […]

Posted in DIL, LoveTagged 14 Comments on TAHKHAANAA/तहख़ाना

INTEJAAR/इंतजार

बहुत खूब दिल का लगाना तेरा, करीब आ के यूँ भूल जाना तेरा| हमें याद सब जो कही तूने बातें, कमल पंखुड़ी में भ्रमर की वो रातें, वो बातें बनाना,वो हाँथे घुमाना, बिना बात के यूँ तेरा मुस्कुराना, हमें याद अब भी वो आना तेरा, बिना बात के रूठ जाना तेरा। वो सूरत हमें याद […]

Posted in DIL, Love, UncategorizedTagged 13 Comments on INTEJAAR/इंतजार

VALENTINE DAY/संत वेलेंटाइन

सत्य का लिफाफा लिए झूठ को है ढ़ो रहा,आज हमें देख वेलेन्टाईन कहीं रो रहा।देख सो गए हैं कई जिस्म की आगोश में,प्रेम का है नाम कहाँ प्रेम,कोई होश में,प्रेम ही मिसाल बना प्रेम कही खो रहा,आज हमें देख वेलेन्टाईन कहीं रो रहा।आज भी कई पड़ी है प्रेम की निशानियाँ,सैकड़ों किताब में है प्रेम की […]

Posted in DILTagged 25 Comments on VALENTINE DAY/संत वेलेंटाइन

MAA KI YAADEN/माँ की यादें

खोया बाबुल का घर-आँगन,खोया भाई का वो शासन,खोया तेरा लाड़-दुलार,बहुत याद आती है,माँ याद आती है।माँ जब भी हम रूठ गए तुम आकर हमें मनाती थी,बड़े प्यार से अपने हाँथों से माँ हमें खिलाती थी,खेल-कूदकर धूल-धूसरित आते,दौड़ी गले लगाती माँ,गोद तुम्हारे सिर रख अपना मैं अबोध सो जाती माँ,थपकी वाली तेरी प्यार,लाखों चुम्बन की बौछार,थप्पड़ […]

Posted in Betiyaan, DILTagged 13 Comments on MAA KI YAADEN/माँ की यादें

UN-EXPECTED/अप्रत्याशित

Image Credit : Google मैंने ख्वाबों में भी ना ये सोचा कभी, इस तरह पास आओगे तुम, पास आकर लगाकर गले से मुझे, इस तरह भूल जाओगे तुम। हम अंधेरे में लाखों जलाए दिए, फिर भी रौशन नही ये निशा है, तूने ख्वाबों में भी क्यों ना सोचा कभी, तेरे बिन मेरी दुनियाँ कहाँ है, […]

Posted in DIL, Love, UnexpectedTagged , 26 Comments on UN-EXPECTED/अप्रत्याशित

NAYEE DUNIYAN/नई दुनियाँ

Image Credit : Google ना सोचे,ना समझे हवा सा बहे हम, मुहब्बत की राहों में यूँ चल पड़े हम। तुम्हें जब से देखा,तुम्हें सोचते हैं, पलक बंद में भी तुम्हें देखते हैं, तुम्हारी ही यादों में रहने लगे हम, मुहब्बत की राहों में यूँ चल पड़े हम। जमाने मे कलतक जशन जीत में थी, कभी […]

Posted in DIL, LoveTagged 22 Comments on NAYEE DUNIYAN/नई दुनियाँ

YAADEN/यादें

Image Credit : Google Click here to Read part….3 जिस्म थी मेरी वो जान बने,उनकी हँसी मेरे मुकाम बने, पूरी हुई ख्वाहिशें,मन्नते,दुआएँ,वे मिले तो जन्नत जहान बने, वे रोते तो रो देते,वे हँसते तो हँस लेते, उनके लिए हँसकर,काँटों पर चल लेते, मगर ये खुशियाँ ये मुस्कान,ईश्वर को मंजूर नही, हम यूँ ही मुस्कुरायें वैसी […]

Posted in DIL, Hindi PoemTagged , 23 Comments on YAADEN/यादें

Unexpected/अप्रत्याशित खुशी

Image Credit: Google Cont…..to Read part..2 चाहतें इश्क की उस रैन का कह दूँ कैसे, प्यास कैसी जिगर,मन,नैन का कह दूँ कैसे, नैन दो नैन से जी भर भी मिल नही पाए, ढल गई रात कब सुबहां हुई कह दूँ कैसे। मखमली सेज पर,मखमल मचलते देखा, यकीं नही थी आँखों को,अपलक देखा, चाँद अम्बर तले […]

Posted in DILTagged , 37 Comments on Unexpected/अप्रत्याशित खुशी

KISSA YA PREM/किस्सा या प्रेम 2

Image Credit :Google एक किस्सा है सुनाऊँ क्या? प्रेम हमने भी किया, छुपाऊँ क्या। शुरुआत कहाँ से करूँ, उन मस्ती के पलों से या तन्हाई से, वफ़ा या उनकी बेवफाई से, Click here to read part…1 आखिर जन्नते इश्क में वो शाम आई, उठते बवंडर को थामना मुश्किल, लबों पर दिल की जज्बात आई, वे […]

Posted in DILTagged 48 Comments on KISSA YA PREM/किस्सा या प्रेम 2

KISSA YA PREM/किस्सा या प्रेम!

Image Credit :Google एक किस्सा है सुनाऊँ क्या? प्रेम हमने भी किया, छुपाऊँ क्या। शुरुआत कहाँ से करूँ, उन मस्ती के पलों से या तन्हाई से, वफ़ा या उनकी बेवफाई से, याद है अब भी वो दिन, जब नित्य उनकी तस्वीर बनाते, कागजों पर लिखते नाम और मिटाते, वो घँटों का इंतजार,कहाँ था खुद पर […]

Posted in DILTagged 25 Comments on KISSA YA PREM/किस्सा या प्रेम!

AARZU/ आरजू

Image Credit : Google Hamne apne ek priye lekhika Yasmin ji ki ek kavita padhi aur kuchh shabd panktiyan ban gaye:— है आरजू ये मेरी इनकार मत करना, ऐ दिल भूल से फिर प्यार मत करना। माना कि जन्नत है प्रेम की नगर में, बचना बड़े धोखे हैं प्रेम की डगर में, मीठी मीठी बातों […]

Posted in DILTagged 30 Comments on AARZU/ आरजू

ALLHADPAN/अल्हड़पन

Image Credit : Google हलहड़ हूँ नादान मत कहना, सही-गलत से अनजान मत समझना, एक दिन हम भी स्थिर होंगे, जलाशय की तरह, अभी वक्त है,झरनों सा बहने दे, अल्हड़ हूँ,नादानियाँ करने दे। जीवन क्षणभंगुर,कल रहे ना रहे, आँखों में सपने कल सजे ना सजे, अभी ख्वाहिशें अनंत सजे हैं, पाँवों में पंख लगे हैं, […]

Posted in DIL, LoveTagged 41 Comments on ALLHADPAN/अल्हड़पन

RUH AUR INSAAN

Image Credit :Google मैं तो तेरे साथ प्रिय,रब जुदा जिस्म से कर डाला, कैसे रूह का रूप दिखाऊँ,तुझे बनाऊं मतवाला। कलतक लाखों पहरे हम पर, आज नहीं कोई बंदिश, मगर जिस्म के बिन पगली मैं, तेरे प्रेम से हूँ वंचित, गम की दरिया तेरी किश्ती, मैं थी तेरी एक आशा, चौखट पर गमगीन जश्न का, […]

Posted in DILTagged 68 Comments on RUH AUR INSAAN

KASAK/कसक

Image Credit : Google प्रेम हमने किए हम निभाते रहे, जिसने की ही नहीं आजमाते रहे, तोड़ रिश्ते गए वे जो अपने ना थे, ख्वाब वे मेरे,हम उनके सपने ना थे, फिर भी सपनों में उनको बुलाते रहे, प्रेम हमने किए हम निभाते रहे। दर्द इतनी सी है क्या खता थी मेरी, कसमें,वादे-तलक क्यों वफ़ा […]

Posted in DILTagged 27 Comments on KASAK/कसक

KUCHH TO HAI/कुछ तो है

Image Credit : Google कितनी उम्मीद थी तेरे रूठ जाने के बाद भी, मुड़कर भी ना देखा मेरे मनाने के बाद भी, चैन,सुकून,नींदे,मुस्कान सब ले गए मगर, कुछ तो है जो छूट गया तेरे जाने के बाद भी। काश जो भी छोड़ दिया,छोड़ नहीं जाते, कबाड़ी थे कण-कण बटोर लिए जाते, तो हम भी मुस्कुराते,भूल […]

Posted in DILTagged 31 Comments on KUCHH TO HAI/कुछ तो है