JINDGI KE JAAL MAIN /जिंदगी के जाल में।

जिंदगी के जाल में,जिंदगी के जाल में,खुद लिखेंगे भाग्य जब भी होंगे विकटकाल में,जिंदगी के जाल में।ये जिंदगी है एक सफर,क्या पता कहाँ बसर,ये चलते चले पग निडर,ना पूछ चल पड़े किधर,कहीं सुगम डगर कहीं,मुशीबतों के तुंग थे,कभी भँवर के बीच कभी,जश्न के समुद्र थे,मैंने कई बार गिरा,गिरकर उठना है सीखा,वो बना यहाँ महान,उसकी होती […]

Posted in Hindi Poem, Jiwan DarpanTagged , 15 Comments on JINDGI KE JAAL MAIN /जिंदगी के जाल में।

कुछ बातें

दबकर दिल में रह जाती है बात,बहुत कुछ कहने को,बनकर आए जो हमराज,निभाने जीवन भर का साथ,वही जब पढ़ ना सके इन आँखों के जज्बात,बचा क्या कहने को,दबकर दिल में रह जाती है बात,बहुत कुछ कहने को।कलतक जिनके प्राण हमीं शहजादे थे,कोरे सारे कसमें झूठे वादे थे,दिए जो खुशियों की शौगात,दिए वे ही मातम की […]

Posted in Hindi Poem, LoveTagged 21 Comments on कुछ बातें

Mere Shyam/मेरे श्याम

जिनके होने से ही होती है विहान,वो मेरे श्याम साँवरे,जिनका नाम जपूं हर पल मैं शुबहों-शाम,वो मेरे श्याम साँवरे।प्रेममय थिरकती मीरा,मोहन मानो साथ में,दे दिया था प्याला विष का राणा उनके हाथ में,माहुर बना दिया था सुधा के समान,वो मेरे श्याम साँवरे,जिनके होने से ही होती है विहान,वो मेरे श्याम साँवरे।सन्धि का प्रस्ताव ले आये […]

Posted in Hindi PoemTagged 23 Comments on Mere Shyam/मेरे श्याम

KALAM/कलम

जो लब से ना हम बोल सके,पैगाम उन्हें पहुँचा दो ना,ऐ कलम मेरी जज्बातों को,इन पन्नों पर बरसा दो ना।लिख दो धड़कन क्या कहती है,आँखें क्यों ब्याकुल रहती है,लब पर है किनके नाम मेरे,लिख दो सारे पैगाम मेरे,लिख नशा नही है लाखों में,जो नशा है उनकी बातों में,उन बातों में हम डूब गए,लिख दो खुद […]

Posted in Hindi PoemTagged 31 Comments on KALAM/कलम