JINDGI KE JAAL MAIN /जिंदगी के जाल में।
जिंदगी के जाल में,जिंदगी के जाल में,खुद लिखेंगे भाग्य जब भी होंगे विकटकाल में,जिंदगी के जाल में।ये जिंदगी है एक सफर,क्या पता कहाँ बसर,ये चलते चले पग निडर,ना पूछ चल पड़े किधर,कहीं सुगम डगर कहीं,मुशीबतों के तुंग थे,कभी भँवर के बीच कभी,जश्न के समुद्र थे,मैंने कई बार गिरा,गिरकर उठना है सीखा,वो बना यहाँ महान,उसकी होती […]