MAHADEV/महादेव
सब दुखों को हरनेवाला,
हमें सुला खुद जगनेवाला,
महाकाल शिवदानी भोला,
पता नहीं कब सोता होगा,
मगर हमें ये ज्ञात हमारे रोने पर वो रोता होगा|
सृष्टि का जो नियम,
नियम के आगे वो मजबूर,
चाहत हमें हँसाने की,कैसे तोड़े दस्तूर,
देख मौन त्रिपुरान्तक,दानव बन बैठे हैं क्रूर,
काल बदलते देर नही,महाकाल नही मजबूर,
जीवन शिव,जीव,शव भी शिव है,
दीपक का घृत,लौ भी शिव है,
शिव ही सृष्टि का आधार,
शिव से ही सारा संसार,
जलचर,नभचर,देव,दनुज,
वन,पर्वत सबसे शिव का प्यार,
मेरा शिव,मेरा परमेश्वर,
उग्र कपाली,सोम,विश्वेश्वर,
मृत्युंजय,त्रिपुरान्तक,शंकर,
सब देवों का देव महेश्वर,
मेरा ईश्वर,अज,रखवाला,
अमृत दे विष पीनेवाला,
सृष्टि का संचालक भोला,
पता नहीं कब सोता होगा,
मगर हमें ये ज्ञात हमारे रोने पर वो रोता होगा,
मगर हमें ये ज्ञात हमारे रोने पर वो रोता होगा|
!!!मधुसूदन!!!
😴☘️🌼🙏
🙏🙏
ॐ नमः शिवाय!
हर हर महादेव।🙏