Quote..26
कोई पूछ न दे हमसे कुछ भी यूँ हँसते हैं,
यूँ झाँक ना दिल में गम के सागर गहरे हैं,
हम हँसते हैं हँसने पर मेरे मत जाना,
परतों को नही कुरेद जख्म दिल गहरे हैं,
कोई पूछ न दे हमसे कुछ भी यूँ हँसते हैं।।
Follow my writings on https://www.yourquote.in/madhusudan_aepl #yourquote
वाह बहुत खूब सर
Dhanyawad apka.