Ummid/उम्मीद

बंद क्यों ना हो जाए,किवाड़ सब जमाने का,द्वार जिंदगी का कभी खुद से ना लगाना यारों,गिरते दरख़्त कई आँधियों के आने से,बीज हम दरख़्त बन सजेंगे फिर बताना यारों,जंग हर कदम कदम पर जिंदगी में जीत भी,छटेगा अँधेरा दीप खुद से ना बुझाना यारों,द्वार जिंदगी का कभी खुद से ना लगाना यारों।!!!मधुसूदन!!!

Posted in Jiwan DarpanTagged , 13 Comments on Ummid/उम्मीद

JIWAN EK SAFAR/जीवन एक सफर

Image Credit : Google जीवन एक सफर, कहीं गमों के गड्ढे, कहीं खुशियों की डगर, सुख-दुख,उतार-चढ़ाव भरी जिंदगी, मगर चिंतित कहाँ वो,जिसकी मंजिल पर नजर। ऐ मन मत हो उदास,हमें भी मुस्काने दे, माना टूटे हैं सपने,नए सपने सजाने दे, यहीं तो मिला था,जो खो गया, और भी है खुशियाँ राहों में, क्यों इतना तूँ […]

Posted in Jiwan DarpanTagged 29 Comments on JIWAN EK SAFAR/जीवन एक सफर

VIJETA/विजेता

Image Credit : Google है कर्मभूमि कर कर्म सदा कर्मठ की धरा हमेशा है, सब भाग्य बदलते कर्मो से,हम सबमें एक विजेता है। तुम याद करो राणा,प्रताप, शिवाजी,पोरस वीरों को, भय भी भयभीत रहा उनसे प्रणाम किया रणधीरों को, उठ जाग रगों में रुधिर वही,तुम भी मार्तण्ड का बेटा है, सब भाग्य बदलते कर्मो से,हम […]

Posted in Jiwan DarpanTagged 55 Comments on VIJETA/विजेता

Jeene ke Kayee Thikaane

मैं भी एक रेस का घोड़ा था,मतवाला हाथी के जैसा, चीते सी फुर्ती मुझमें थी,थी तेज नजर बाजों जैसा, पर दिल कोमल था पत्तों सा,जिसके आगे मैं हार गया, एक मस्त हवा की झोंका पर,तन-मन अपना मैं वार गया | फिर रेस हमारा बिखर गया,मतवाले हम दिल खो बैठे, फिर छोड़ के डाली साथ उड़े,खुद […]

Posted in DILTagged 43 Comments on Jeene ke Kayee Thikaane