VALENTINE DAY/संत वेलेंटाइन
सत्य का लिफाफा लिए झूठ को है ढ़ो रहा,
आज हमें देख वेलेन्टाईन कहीं रो रहा।
देख सो गए हैं कई जिस्म की आगोश में,
प्रेम का है नाम कहाँ प्रेम,कोई होश में,
प्रेम ही मिसाल बना प्रेम कही खो रहा,
आज हमें देख वेलेन्टाईन कहीं रो रहा।
आज भी कई पड़ी है प्रेम की निशानियाँ,
सैकड़ों किताब में है प्रेम की कहानियाँ,
प्रेम के विरुद्ध कभी रोम का सम्राट था,
ब्याह क्रूर क्लॉडियस आदेश के खिलाफ था,
सन्त वेलेन्टाईन देखा जब ये क्रूर नीतियाँ,
चढ़ गया था शूली तोड़ डाली क्रूर नीतियाँ,
आज मगर प्रेम की बदल गई हैं आयतें,
झूठ,स्वार्थ,छल,फरेब से भरी इबादतें,
हो रहे हैं इंतेजाम,जिस्म के कई गुलाम,
प्रेम की बयार चली स्वार्थ हाथ धो रहा,
आज हमें देख वेलेन्टाईन कहीं रो रहा।
खा रहे हैं चोट कई जख्म के निशान भी,
हमसफ़र से कम पड़े है आज परिधान भी,
खिलखिला रही है हुस्न,इश्क मुश्कुरा रहा,
जिस्म के बाजार में प्रेम छटपटा रहा,
टूट रहे ख्वाब नित्य,छूट रहे साथ नित्य,
टूट रहे आस नित्य उम्मीद कहीं खो रहा,
आज हमें देख वेलेन्टाईन कहीं रो रहा,
आज हमें देख वेलेन्टाईन कहीं रो रहा।
!!!मधुसूदन!!!

सच में नई पीढ़ी को होश नहीं है और वेलेंटाइन दिवस का सही मायने नहीं जानती।दुख होता है इस बात पे।
धन्यवाद आपका। पता नही ये विकास कहाँ जाकर ठहरेगा।
एक और समाज सुधार आंदोलन करना पढ़ेगा-राजा राममोहन राय या विवेकानन्द जी की तरह।
Very well put – loved it
Punah dhanyawad apka pasand karne ke liye.
My absolute pleasure
Umdah likha sir aapne
वास्तविकता लिखा गुरु!
धन्यवाद मित्र पसन्द करने के लिए।
🙏
🙏🙏
यथार्थ आधारित कविता ,सत्य आधारित कविता , आजकल प्रेम केवल शाब्दिक ही रह गया है !
बहुत बहुत धन्यवाद आपका पसन्द करने और अपना विचार साझा करने के लिए।
My pleasure
रूह को भुला
जिस्म से इश्क कर रहा
यह देख वास्तव में वेलेंटाइन रो रहा
अफसोस।
Very nice poetry. Indeed love is tinted and tainted under disguise now a days.
बहुत बहुत धन्यवाद आपका पसन्द करने और सराहने के लिए।
बहोत अच्छा लिखा सर आपने पूर्णतः कल्पित🙏
बहुत बहुत धन्यवाद आपका पसन्द करने और सराहने के लिए।
जब प्रेम का समुंदर हृदय में उमड़ता है तो आंखों से आशु छलकता है तो ही सचा प्रेम है। बहुत ही खूबसूरती से आपने लिखा है। दिल को छू गया है।
बहुत बहुत धन्यवाद आपका पसन्द करने और सराहने के लिए।
प्रेम के बदलते रूप ने सच मे कुछ भ्रमित सा कर रखा है। बाद एक बात है, बहुत बदल गया है प्रेम।
धन्यवाद आपका अपना विचार साझा करने के लिए।