Site icon Madhureo

सिद्धांतहीन दल

आज कई दिनों से हजारों लोग
SC/ST कानून के विरोध में सड़क पर
उतर रहे हैं और
BJP का भी घोर विरोध कर रहे हैं,
मगर अभी तक एक भी पार्टी का नेता
BJP द्वारा लाए गए
इस कानून के विरोध में सवर्णों के साथ नहीं।
मतलब साफ है,
किसी भी पार्टी को ना ही
गरीब और असहाय सवर्ण दिखते हैं
और ना ही उनके दर्द,और तड़प।
हम वतन के लिए हँसते,हँसते
अपनी जान देने को सदैव तत्तपर रहे हैं।
हमें गर्व से कहना है कि ये देश हमारा है,
मगर अब ऐसा जान पड़ता है कि
हम इस देश के नहीं।
मधुसूदन

Follow my writings on https://www.yourquote.in/madhusudan_aepl #yourquote

Exit mobile version