Site icon Madhureo

Baap

माँ का कोई मोल नही,
अनमोल है प्रेम,ममत्व,
बाप की कीमत वो क्या जाने,
जिसकी बुद्धि भ्रष्ट,
मोम के जैसा दिल है जिसका,
कौन है ऐसा शख्स,
ठोकर से हर बार बचाने को
रहता है सख्त,
नजर उठाकर देखा जग में,
सबका अपना कष्ट,
पुत्र खुशी की खातिर बस एक,
बाप को देखा मस्त,
अपनी अरमाँ सभी लूटा बस,
बाप को देखा मस्त।
Madhusudan

Follow my writings on https://www.yourquote.in/madhusudan_aepl #yourquote

Exit mobile version