MAA AUR JINDGI/माँ और जिंदगी

जितना समझा,कम रहा,बस इन्हीं बातों का गम रहा,न जाने कितने तूफान आए,न जाने कितने पर्वतराहों मेंचक्रवात आए,मगरसदैव आगे बढ़ता रहा,तेरे हौसले,जिद्द मेंपल-पलनिखरता रहा,सबकुछ लुटा दी,मेरे एक मुस्कान पर,कितना समझाया तूनेहर गलत बात पर,ऐसे ही नही हर बार मझधार से निकलता रहा,सवाल कैसा भी होउलझतामगर हल करता रहा,सफल समझा सबने हमें,मगर आज भीस्वयं को मैंअनुतीर्ण समझता […]

Posted in Hindi Poem, Maa-BaapTagged , 22 Comments on MAA AUR JINDGI/माँ और जिंदगी

PITA KAA MOL

देखा दुख ना जीवन में वह सुख की कीमत क्या जाने, जले पाँव ना धूप में जिनके छाँव की कीमत क्या जाने, क्या जाने माँ-बाप की कीमत,जिनके सिर पर हाथ सदा, सिर पर बाप का हाथ नहीं वो कीमत उनका पहचाने। वैसे तो कई रिश्ते होते अपने इस सारे संसार में, मगर बाप के रिश्ते […]

Posted in Maa-BaapTagged 57 Comments on PITA KAA MOL

MAA/माँ

आज मशीनी युग,कल ढेकी,चक्की का दौर,हुक्मउदूली ना हो जाए,दौड़ती चहुँओर,वैसे तेरे ममत्व,वात्सल्य,त्याग की तुलना बेमानी है,मगर जो मेरे आँखों के सामनेचलचित्र की भांतिदौड़तीउसकी दास्ताँ पुरानी है,आज डायपर,बिजली पंखों का काल,कल भींगे बिस्तर और ठिठुरन भरी रात,न जाने कितनी रात तुम जागकर बिताई होगी,सूखे बिस्तर पर हमें सुलाकर,न जाने कैसे,गीले बिस्तर पर तुझे नींद आई होगी!बचपन,जब […]

Posted in Maa-BaapTagged 37 Comments on MAA/माँ

MAA/माँ

माँ, तूँ पास ना होकर भी समीप है,कैसे कहूँ तूँ कितना करीब है,जब भी कोई दुख होता,सह लेते,ये सोचकर कि तुम दूर होमगर हो तो सही,एक आवाज,और दौड़ी चली आओगी,माँ,पता है,आज मदर डे है,तुझे याद करने का दिन!हमें नही पता ये दिन किसने बनाए,हमें ये भी नही पता,वो कौन सा क्षण जब हम तुझे भूल […]

Posted in Maa-BaapTagged , 30 Comments on MAA/माँ