Quote.34

Follow my writings on https://www.yourquote.in/madhusudan_aepl #yourquote

दूसरे की कमी और शिकायत
सुनाने से अपनी कमी कम नहीं हो जाती,
फिर भी कुछ लोग शिकायत करने से बाज नहीं आते,
लोग कहते हैं,
डायन भी पड़ोस का एक घर छोड़कर
शिकार करती है,
मगर शिकायत करनेवाला व्यक्ति
किसी को नहीं बकस्ता,अपने माँ-बाप को भी नही।

!!!मधुसूदन!!!

5 Comments

Your Feedback