BETI EK BOJH/बेटी एक बोझ
बिटिया तूँ धरा पर आई तुमसे प्यार करेंगे,फिर भी डरते हैं किससे निकाह करेंगे,बिटिया किससे तुम्हारा विवाह करेंगे।1 तूँ आई जिस लोक वहाँ हँसकर जीना आसान नही,फूल हमारी इस धरती पर तेरा है सम्मान नही,तनया मेरी तूँ अबोध क्या जाने इस संसार को,कदम-कदम पर दैत्य खड़े हैं तेरे इंतजार को,बिटिया हर निशाचरों से हम बचाव […]