अफसाने तेरे पन्नों में…..!!!!

मेरे लिए बहुत ही खुशी की बात है कि मेरे प्रिय ब्लॉगर,मित्र,वर्डप्रेस के हमारे परिवार Shanky आशीष जी के सराहनीय प्रयास से हमारी 40 कविताओं वाली किताब जिसका नाम “अफ़साने तेरे पन्नों में” का प्रकाशन हुआ है। जिसमे आप सभी ब्लॉगर मित्र भाईयों का भी कम सराहनीय योगदान नही। अगर आप लोग हमारा निरन्तर हौसला अफजाई नही करते तो कुछ भी लिख पाना मुश्किल था। सच कहूँ तो मैने कुछ भी नही किया। जो भी किया वह आपके वाह वाह ने ही किया है। अतः ये आपके वाह वाह का भी संग्रह है।
अतएव आशीष जी संग आप सभी का भी बहुत बहुत धन्यवाद।🙏🙏 अफ़साने तेरे पन्नों में

Amazon

https://wp.me/p8hgnL-kg

75 Comments

Your Feedback