नया साल सम्वत 2074 का अभिवादन

पिछले साल की तरह इस साल भी हिंदी कैलेंडर के अनुसार नया साल संवत 2074 हम सबों के बीच खुशियों का सौगात लेकर आया है। आईये इस नए साल संवत का आगे बढ़कर अभिवादन करें साथ ही हिंदी संस्कृति का पहचान बरकरार रखते हुए ये याद करे और पिछले साल संवत में हमने क्या खोया और क्या पाया। आप सभी को नया साल संवत की हार्दिक शुभकामनाएं।

मधुसूदन

8 Comments

Your Feedback