MURLIDHAR/मुरलीधर
नटखट,बाल-गोपाल कहे कोई तुमको चितचोर,2
बता किस नाम से तुझे पुकारूँ,तूँ देखेगा मेरी ओर।
मात,पिता जहाँ कैद जेल में
जड़ें सात थे ताले,
वैरी था महिपाल
सजग उसके लाखों रखवाले,
तेरे आते खुल गए ताले,
सो गए नींद में प्रहरी सारे,
अचरज ही अचरज तेरी
दृष्टि होती जिस ओर,
मातम मथुरा जश्न नन्द घर बाजे डमरू ढोल,
बता किस नाम से तुझे पुकारूँ,तूँ देखेगा मेरी ओर।
आज अजन्मा जन्मदिन
तेरा सारे कहते हैं,
हम भी पूजा बालरूप,
माधव घर में करते हैं,
हे केशव,श्रीकृष्ण,मनोहर,
आज सभी हम गाएँ सोहर,
माखन,मिश्री भोग लगा
देखूँ मैं तेरी ओर,
नन्द-यशोदा के कान्हा,तुम गोकुल के चितचोर,
बता किस नाम से तुझे पुकारूँ,तूँ देखेगा मेरी ओर।
तेरे दर्शन को प्यासे
शिव भी गोकुल में आए,
इस पावन भूमि का दर्शन
किस्मत ही दिलवाए,
वृन्दावन,मथुरा हर द्वारे,
अब भी पड़े निशान तुम्हारे,
कमलनाथ हे अजया
दृष्टि तेरी सारी ओर,
कोई कहता वासुदेव तुमको कोई रणछोर,
बता किस नाम से तुझे पुकारूँ,तूँ देखेगा मेरी ओर।
मथुरा से गोकुल,
गोकुल से गए द्वारका श्याम,
दैत्य कई संहार किए,
गाते सब वेद पुराण,
मित्र धर्म क्या खूब निभाए
सिंघासन पर विप्र बिठाए,
अर्जुन के तुम बने सारथी
राजसिंघासन छोड़,
गीता ज्ञान दिए जग,बोलूँ कैसे माखनचोर,
बता किस नाम से तुझे पुकारूँ,तूँ देखेगा मेरी ओर।
!!!मधुसूदन!!!
भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएँ। प्रभु आपसभी पर कृपा दृष्टि बनाये रखें।🙏🙏
#janmashtami
#krishna
जै श्री कृष्णा जी🙏
जय श्रीकृष्ण।🙏
बहुत बहुत धन्यवाद आपका पसन्द करने और सराहने के लिए।🙏
बहुत सुंदर रचना।
मेरे प्रियतम ,
मेरे कृष्ण ;
तुमने मुझे गिराया ,
और हर बार की तरह तुमने ही मुझे उठाया ;
तुमने ही सही दिशा इंगित क़ी ,
मरियल से मरीचि दिख पाने क़ी संगति दीं ;
हाथ छोड़कर भी तुम मेरा हाल दूर से देखते हो ,
कल तक नटखट थे ,
बाँसुरी से ख़ूब ज़ी बहलाया ,
आज स्वयं कुरुछेत्र में सारथी बन दिव्य ज्ञान बाँचते हो ;
तो कैसे कह दूँ की तुम मुझे अनदेखा करते हो
तो कैसे मान लूँ की तुम मुझे अकेला छोड़ते हो
क्यों न ?? यह कह दू !!
मेरे प्रियतम ,
तुम तो सदैव मुझे चैतन्य रखते हो ,
तुम तो सदा मेरे मन में बसते हो !!
❤️❤️❤️👏🏻👏🏻👏🏻bhot sundar Kavita aapki daddu kuch maine bhi likha 😊
वाह। बहुत ही खूबसूरत लिखा है आपने। मजा आ गया। पोस्ट करने योग्य।
बहुत बहुत धन्यवाद अपने कीमती वक़्त निकाल इधर टहलने के लिए।
भक्ति भाव से परिपूर्ण 👌👌🙏
जय श्री कृष्णा🙏
बहुत बहुत धन्यवाद। जय श्रीकृष्णा।🙏
Behad sundar kavita.
Bahut bahut dhanyawad bahan.