Shubhkamnayen/शुभकामनाएं

वो बातूनी है,बड़े दिलवाला भी,
कलम का धनी,
सबका दुलारा भी,
सदैव हंसने,हंसाने वाला,
जरूरत पर सबका साथ निभानेवाला,
किसी अपरिचित को भी
अपना बना लेने का हुनर उसमें,
एकसूत्र में बांध रखने का निपुणता उसमें,
उससे मिलते ही मिट जाते हैं गम सारे,
हर्षित,गौरवान्वित हैं मिलकर उससे हम सारे,
बिन फूलों के जैसे कोई बाग,
वैसे ही वगैर उसके writer’s परिवार,
उसे कोई shanky कहता कोई salty,
कोई कहता उसे आशीष,
दिलों पर सबके राज करता,
क्या कहूं उसे और क्या दूं उसे आशीष,
दुआ है रब से,
बस खुशियों से दामन उसका सजाए रखना,
मेरे आशीष पर सदैव अपना आशीष बनाए रखना।
मेरे तरफ से भी जन्म दिन की बहुत,बहुत शुभकामनायें।
!!!मधुसूदन!!!

Shanky salty

21 Comments

Your Feedback