Poras aur Sikandar

Image credit:google

सिकन्दर हार गया,

बादशाह मकदूनिया का था,विश्वविजय अरमान,

झेलम नद के तट पर आकर टूट गया अभिमान,

सिकन्दर हार गया,

हैं कहते जिसे महान,सिकन्दर हार गया।

उत्तर में यूनान अवस्थित,

मकदूनिया एक राज्य,

चला सिकन्दर पूर्व दिशा में,

भारी सेना साज,

थिब्स,मिश्र,इराक हराते,

फौज बढ़ा हिरात से आगे,

समरकन्द,काबुल जीत

प्रतिशोध लिया ईरान से जाके,

तदुपरांत हद जहाँ हिन्द की,

अपना फौज जमाया था,

तक्षशिला गद्दार बना,

आम्भिक ने हाथ मिलाया था,

आगे झेलम नदी अवस्थित,पुरुवंश का राज्य,

भारत का सीमांत जहाँ,थे फूटे उसके भाग्य,

पुरु से हार गया,

हैं कहते जिसे महान,सिकन्दर हार गया।

images (1)

जाटों का राजा था पोरस,

जिसकी शक्ति जान लिया,

दूत रूप में चला सिकन्दर,

कूटनीति का राह लिया,

पोरस का दरबार सजा था,

दूत सिकंदर पास खड़ा,

पोरस ने पहचाना फिर भी,

दूत को खूब सम्मान दिया,

दूत भेष में स्वयं सिकंदर,

राजा का फरमान सुनाया,

विविध भांति डर उन्हें दिखाकर,

संधि का प्रस्ताव सुनाया,

यह सुनकर पोरस मुश्काये,

अपनी हस्ती वे समझाए

खुद को पहरेदार बताकर,

भारत माँ का शान बढ़ाये,

बोले देश के दुश्मन को,स्वागत करती तलवार,

मातृभूमि को प्राण समर्पित,है संधि इनकार,

पुरु से हार गया,

हैं कहते जिसे महान,सिकन्दर हार गया।

mPDZm

दूत को भोजन कक्ष बिठाए,

राजा सा सम्मान दिलाये,

सोने की थाली में उसको,

सोने की रोटी दिलवाए,

बोले महंगी भोग लगी है,

क्यों मिटती ना भूख तुझे,

अन्न से भरते पेट सभी

सोने,चांदी की भूख तुझे,

कितने अबतक शहर उखाड़े,

मित्र सिकंदर बोलो तुम,

कितने घर मे आग लगा दी,

भूख ये कैसी बोलो तुम,

खुद की सुन पहचान सिकंदर,

अंदर-अंदर हिल गया,

हमे बना ले ना ये बंदी,

कंठ अचानक सूख गया,

मगर सिकंदर को छोड़ा,सम्मान सहित सम्राट,

चोट लगी थी अहम पर उसकी ये थी पहली हार,

पुरु से हार गया,

कहते हैं जिसे महान,सिकन्दर हार गया

आते सैनिक को ललकारा,

झेलम तट के पास,

उधर फौज पोरस की ततपर,

जंग को थी तैयार,

जंग हुआ झेलम के तटपर,

पोरस ने संग्राम किया,

अपने सैनिक को ललकारा,

महाविनाश एलान किया,

पोरस के सैनिक और हाथी,

उधम मचाए रणभूमि,

देख सिकंदर,उसके सैनिक,

हक्का-बक्का रणभूमि,

वीरों जैसा लड़ा सिकन्दर,

सच में उस संग्राम में,

मगर निहत्था बन बैठा था,

पोरस संग संग्राम में,

गर्दन पर भाला फिर भी,

पोरस ने जीवनदान दिया,

देश के संग-संग पोरस ने,

राखी का भी सम्मान किया,

वीर सिकन्दर की एक रानी,

भाई उसे बनाई थी,

पोरस भी राखी के बदले,

अपनी वचन निभाई थी,

हारा फिर यूनान,सिकन्दर,

जाटों के सम्राट से,

मगर कहानी पलट के रख दी,

लेखक सब यूनान के,

पोरस के सेना के आगे बचा ना कुछ भी शान,

अन्तर्मन से हार गया था,सैनिक भी हैरान,

पुरु से हार गया,

हैं कहते जिसे महान,सिकन्दर हार गया।

Reconstruction_of_the_mosaic_depict

पोरस सैनिक बीस हजार,

दुगुने सैन्य सिकंदर के,

मगर किनारे भारत के दम,

निकला वीर सिकंदर के,

पोरस की सीमा से सीमा,

धनानंद की सटी हुई,

साढ़े तीन लाख की सेना,

मगध द्वार पर सजी हुई,

अगर हराया पोरस को फिर,

मगध से क्यों ना जंग किया,

भारत के सीमा से वापस,

जाने का क्यों प्रण किया,

जो भागा भारत से कैसे,

विश्व विजेता कहलाया,

लेखक सब थे यमन के,

झूठी मान,प्रतिष्ठा दिखलाया,

प्लूटार्क लेखक यूनानी,लिखा सच इतिहास,

हिन्द विजय का ख्वाब सजाना ना कोई परिहास,

पुरु से हार गया,

हैं कहते जिसे महान,सिकन्दर हार गया।

mqdefault (1)

कुछ अपवाद को छोड़ के देखो,

भारत ने इतिहास दिया,

अगर निहत्था दुश्मन रण में,

वीर कभी ना वार किया,

जितने भी आक्रांता थे,

संग यमनो का इतिहास लिखा,

जंग जितना छल से बल से,

निःशस्त्रों पर भी वार किया,

मकदूनिया से भारत तक,

उत्तपात मचाया आने में,

कितने शहर उजड़ गए,

तमगा विश्वविजेता पाने में,

झेलम के तट विश्वविजेता,

का सब सपना चूर हुआ,

भारत के सीमा पर ही,

यमनो का हिम्मत चूर हुआ,

वार निहत्थों पर ना करते,हिन्द के वीर महान,

नगर के नगर उजाड़ सिकन्दर,कैसे बना महान?

पुरु से हार गया,

हैं कहते जिसे महान,सिकन्दर हार गया।

था लौटा अपने राज्य,सिकन्दर हार गया।

!!! मधुसूदन !!!

Source madhureo.wordpress.com

43 Comments

    • बहुत बहुत धन्यवाद सर। आपकी सराहना चार चाँद लगा दी इस रचना को।🙏

    • हमने सत्य लिखा जो पढा।धन्यवाद आपका।

  • प्रणाम भैया जी,

    बहुत ही सरल
    बहुत ही सटीक
    बहुत ही सशक्त
    बहुत ही सारगर्भित
    बहुत ही समृद्ध
    बहुत ही सुखद
    बहुत ही साहसिक
    बहुत ही सकारात्मक
    बहुत ही संतुलित
    बहुत ही सुरुचिकर
    बहुत ही समर्पित
    बहुत ही सजीली
    बहुत ही सुरीली
    बहुत ही स्ट्राइकिंग

    🙏🙏🙏🙏🙏🙏😊😊😊😊

    • ऐतिहासिक ज्ञान के बिना हम वैसे ही जैसे पत्ते बिना डाल के। धन्यवाद आपका।

    • सुक्रिया अशोक भाई पसन्द करने के लिए।

  • बेहद उम्दा। कहानी सुनाने का तरीका और वो… सिकंदर हार गया। यह लाइन मेरे साथ रहेगी…
    हैं कहते जिसे महान,सिकन्दर हार गया।

    • बहुत बहुत धन्यवाद आपका। सिकन्दर को प्राण दान देकर भी राजा पोरस महान नही मगर सिकंदर जो भारत विजय का लक्ष्य लेकर चला उसे हमारी ताकत देख सरहद से ही लौटना पड़ा तथा जिस तक्षशिला का सम्राट अम्भिक ने उससे मित्रता कर पोरस के खिलाफ उसका साथ दिया वहाँ वह सेल्युकस को बिठाकर वापस लौट गया फिर भी महान हो गया। वाह! मानना पड़ेगा उस समय के इतिहासकार को।

      धन्यवाद आपका सराहने के लिए।

Your Feedback