MAA KI YAADEN/माँ की यादें
खोया बाबुल का घर-आँगन,खोया भाई का वो शासन,
खोया तेरा लाड़-दुलार,बहुत याद आती है,
माँ याद आती है।
माँ जब भी हम रूठ गए तुम आकर हमें मनाती थी,
बड़े प्यार से अपने हाँथों से माँ हमें खिलाती थी,
खेल-कूदकर धूल-धूसरित आते,दौड़ी गले लगाती माँ,
गोद तुम्हारे सिर रख अपना मैं अबोध सो जाती माँ,
थपकी वाली तेरी प्यार,लाखों चुम्बन की बौछार,
थप्पड़ में भी तेरा प्यार,बहुत याद आती है
माँ याद आती है।
सखियों संग उन्मुक्त जहाँ की बातें हुई पुरानी माँ,
हँसने,गाने,शोर मचाने के दिन सब याद आती माँ,
कितना था मामूली शासन,मेरे पापा का अनुशासन,
गुस्से में भी उनका प्यार,बहुत याद आती है,
माँ याद आती है।
माँ मेरी चिंता मत करना कोई गम की बात नही,
बात-बात पर ताने दे,वैसी भी मेरी सास नहीं,
कैसे कर दूँ मैं इनकार,खुशियाँ यहाँ भी बेशुमार,
सब देते हैं हमको प्यार,फिर भी याद आती है,
माँ याद आती है।
लाखों बिटिया सिसक रही है ऐसी सबकी भाग्य नही,
सास,ननद की तानों से ज्यादा उनकी सौभाग्य नही,
आते नैहर से जब लोग,कहती झूठी खुशियाँ जोड़,
हँसती पोछकर अपनी लोर,बहुत याद आती है,
माँ याद आती है।
बहुत याद आती है,तेरी याद आती है।
!!!मधुसूदन!!!
ओह,बेटियाँ वास्तव में अनमोल रत्न है।जिस माँ ने बड़े प्यार से पाला,विवाह के बाद सब सह लेगीं पर माँ की आँसू नहीं देख सकती।
बिल्कुल। माँ के सबसे नजदीक रह अनमोल प्रेम को सबसे ज्यादा पाने वाली वो लड़की भला माँ को कैसे भूले। एक खरो च पर माँ आसमान उठा लेनेवाली माँ ससुराल में याद तो आएगी ही।
Really.most welcome,dear!!
🙏🙏🙏😢😢😢😢😢
🙏🙏🙏
Beautiful lines. This brought tears of memories to my eyes.
Jab koyee gam aaye aur paas daudkar koyee naa aaye to maa yaad aati hai.
jab koyee khushiyan ho aur koyee naa muskuraaye to maa yaad aati hai.
sukh dukh sabme saath Maa….Maaa….Maaa.
बहुत मार्मिक 👌👌 Nostalgic
मेरी पहली कविता कुछ ऐसे ही लिखा था
माँ की बड़ी याद आती है
फिर उसे फ़रियाद जाती है
क्यों करता है मुझे माँ से दूर
क्यों रहता है मुझ पर तू इतना क्रूर…..
शानदार ❤
धन्यवाद भाई। माँ की याद आती है।ये शब्द ही आँसू ला देते हैं।
Betiyon ke dard ko shabdon men byan karti sundar kriti.
Dhanyawad apka sarahane ke liye.
Bilkul…magar use kuchh jyada hi aati hogi jo ….maa se dur jaati hogi.
Wah… Maa yaad aati hai… universal truth