बहुत खूब दिल का लगाना तेरा,
करीब आ के यूँ भूल जाना तेरा|
हमें याद सब जो कही तूने बातें,
कमल पंखुड़ी में भ्रमर की वो रातें,
वो बातें बनाना,वो हाँथे घुमाना,
बिना बात के यूँ तेरा मुस्कुराना,
हमें याद अब भी वो आना तेरा,
बिना बात के रूठ जाना तेरा।
वो सूरत हमें याद अब भी तुम्हारी,
उतरती गयी थी जो दिल में हमारी,
वो आँखें लड़ाना,ना पलकें झुकाना,
तेरा जीत जाना,मेरा हार जाना,
हमें याद वो गुनगुनाना तेरा,
बिना बात के रूठ जाना तेरा।
वो लम्हें वो पल शाम ढलने लगे थे,
हमें याद जब तुम बिछड़ने लगे थे,
पलटकर के आना,गले से लगाना,
मिलेंगे पुनः,कान में बुदबुदाना,
मगर तुम गए लौट वापस ना आए,
किधर है ठिकाना नहीं कुछ बताए,
खिले पुष्प सारे,बने सूल सारे,
हवा बन उड़े ख्वाहिशें सब हमारे,
हमें याद खुशियाँ मिटाना तेरा,
करीब आ के यूँ भूल जाना तेरा,
करीब आ के यूँ भूल जाना तेरा।
!!!मधुसूदन!!!
Image Credit : Google
करीब आ के यूँ भूल जाना तेरा|
हमें याद सब जो कही तूने बातें,
कमल पंखुड़ी में भ्रमर की वो रातें,
वो बातें बनाना,वो हाँथे घुमाना,
बिना बात के यूँ तेरा मुस्कुराना,
हमें याद अब भी वो आना तेरा,
बिना बात के रूठ जाना तेरा।
वो सूरत हमें याद अब भी तुम्हारी,
उतरती गयी थी जो दिल में हमारी,
वो आँखें लड़ाना,ना पलकें झुकाना,
तेरा जीत जाना,मेरा हार जाना,
हमें याद वो गुनगुनाना तेरा,
बिना बात के रूठ जाना तेरा।
वो लम्हें वो पल शाम ढलने लगे थे,
हमें याद जब तुम बिछड़ने लगे थे,
पलटकर के आना,गले से लगाना,
मिलेंगे पुनः,कान में बुदबुदाना,
मगर तुम गए लौट वापस ना आए,
किधर है ठिकाना नहीं कुछ बताए,
खिले पुष्प सारे,बने सूल सारे,
हवा बन उड़े ख्वाहिशें सब हमारे,
हमें याद खुशियाँ मिटाना तेरा,
करीब आ के यूँ भूल जाना तेरा,
करीब आ के यूँ भूल जाना तेरा।
!!!मधुसूदन!!!
thebloggingbihari says
Very deep and meaningful
Madhusudan Singh says
Thank you very much for your valuable comments.
Yasmin Khan says
Waah bahut Umda Sir Ji👏👏👏👏
Madhusudan Singh says
Bahut bahut dhanyawad apka sarahne ke liye.🙏🙏
Rupali says
Khoobsurat.
Madhusudan Singh says
Dhanyawad apka pasand karne ke liye.
aruna3 says
बेहद खूबसूरत…🌷
Madhusudan Singh says
धन्यवाद सराहने के लिए।
aruna3 says
Most welcome🌷
yash says
Bohot sunder likha hai apne.
Madhusudan Singh says
Dhanyawad apka pasand karne ke liye.
Nimish says
Waah waah ❤😊😊🌻
Madhusudan Singh says
धन्यवाद भाई।☺️