DUAYEN/दुआएं

तप तप कर धूप में संघर्षों के निखरती रही,लोग परेशान मगर हंसती रही,चलती रही शूल भरी राहों में,खुशियां मजबूर,समाती रही उसकी बाहों में,कांटों भरा सफर,बिस्तर गुलाब का,बेखबर उसके दर्द से,मगर ख्वाहिश सबकी आज वैसे ही मुस्कान का।दो अक्षरों का नाम ध्रुव,उपेक्षित,तिरिष्कृत अपनों सेमगर हीनता से परे अनवरत संघर्षरत,चमकता आसमान में,दो अक्षरों में ही सिमटी सुमा,किस किस […]

Posted in Hamaara Samaaj, Hindi PoemTagged 11 Comments on DUAYEN/दुआएं

DAHEJ/दहेज

तड़प तड़प लिख दिया है माँ को अपनी पाती,दर्द दिया ऐसा कि बोल नही पाती।2रंग भरूँ मजहबी या जातियों का सार दूँ,या दहेज दानवी तलाक का हिसाब दूँ,या मैं कहूँ दैत्य खड़े किस जगह कहाँ-कहाँ,अस्मतों से खेलते हैं बेटियाँ जहाँ-जहाँ,जख्म भरे अंग-अंग,अंग है दिखाती,दर्द दिया ऐसा कि बोल नही पाती।फूल सी परी थी एक वो […]

Posted in BetiyaanTagged 27 Comments on DAHEJ/दहेज

BETIYAAN/बेटियाँ

बाबुल की प्यारी,माँ की दुलारी,भैया की जान,बहन की जो आली,आली वो दामन छुड़ाने चली,नैहर से अब दूर जाने लगी।फूलों सी कोमल,खुशबू भरी थी,बाबुल के आंगन की जो कली थी,गुल वो कहीं घर बसाने चली,नैहर से अब दूर जाने लगी।कुछ पल हुए जो जिद पर अड़ी थी,सजने,संवरने की जिसको पड़ी थी,खुश थी अचानक हँसी खो गई […]

Posted in BetiyaanTagged 25 Comments on BETIYAAN/बेटियाँ

Beti ki Kahani usi ki Jubani

एक ऐसी बेटी की कहानी जो शादी के बाद एक माह ससुराल का जुल्म सहन कर मायके आती है, माँ-बाप उसके दुख को सुन दुखी न हो जाएं ये सोच वह अपने दर्द को छुपा लेती है परन्तु गौना कराने दरवाजे पर आये लोभी ससुराल पक्ष को देख उसके धैर्य की सीमा टूट पड़ती है…… […]

Posted in BetiyaanTagged , 70 Comments on Beti ki Kahani usi ki Jubani

Ajanme Beti ki Guhaar

Image Credit :Google हे मात हमारी अम्बे सुन,जगदम्बे मेरी माँ, है कौन सहारा तुमको छोड़ के जाऊँ मैं कहाँ।2 है सात माह का जीवन, मैं दुनियाँ ना देख सकी, हैं आँख बंद माँ-बाप के, मैं हूँ गर्भ में सिसक रही, अब संकट में है जान पड़ी गोहराऊं तुझको माँ, है कौन सहारा तुमको छोड़ के […]

Posted in BetiyaanTagged , 55 Comments on Ajanme Beti ki Guhaar

Beti ki Armaan

Image credit: Google कहते हैं सब मैं हसीन हो गयी, बाबुल की प्यारी माँ की दुलारी, ना जाने कब कमसिन हो गयी, कहते हैं सब मैं हसीन हो गयी, सचमुच में क्या मैं हसीन हो गयी ? बचपन में पापा ने उड़ना सिखाया, किस्मत ने क्या खूब हमको रुलाया, चल ना सके दो कदम संग […]

Posted in BetiyaanTagged 44 Comments on Beti ki Armaan