Marham

दिल भी मेरे दर्द भी मेरे,
दिल में गहरे जख्म भी मेरे,
दर्द जिगर का सुनकर भी क्यों,आँख से आंसू ना निकला।
जिसकी मरहम तेरी आँसूं,दिल कैसा जो ना पिघला।

किश्ती का ऐ बड़ा मुशाफिर,
सागर ना पहचान सका,
आँखों में रहकर भी मेरे,
दिल को ना तू जान सका,
मोम की पुतला जैसी थी मैं,
फूलों से भी कोमल थी,
जिस राहों पर कदम तुम्हारे,
उसी राह की मंजिल थी,
मंजिल की दहलीज से लौटा,प्रेम की मूरत ना देखा,
जिसकी मरहम तेरी आँसूं,दिल कैसा जो ना पिघला।

दास्तान से जिगर भरा है,
कण-कण में बस तू ही तू,
हाथों में तस्वीर तुम्हारी,
ख़्वाबों में बस तू ही तू,
रात अँधेरी,दिन उजियारे
आँख बंद या खुले हमारे,
रोम-रोम,भगवान् की मूरत,में भी प्यारे तू दिखता,
जिसकी मरहम तेरी आँसूं,दिल कैसा जो ना पिघला।

अगर पिघलता दिल तेरा,
सब शिकवे मेरे मिट जाते,
तेरी आँख की एक आँसूं की,
बूंद से सब कुछ मिट जाते,
दास्तान बरसों की पर,
एक बूंद की दरिया काफी थी,
मोम पिघलने की खातिर,
एक जलती तिल्ली काफी थी,
मगर तुम्हारा दिल पत्थर सा,छूकर मुझको ना पिघला,
जिसकी मरहम तेरी आँसूं,दिल कैसा जो ना पिघला।

!!! मधुसूदन !!!

22 Comments

Your Feedback