AAHAT/आहट

Images Credit: Google सुनने की ख्वाहिश बची हो जिनमें, परवाहे अंजाम नहीं करते, आग संग रहनेवाले,अंगार से नही डरते, कागज की किश्तियाँ तो, थोड़े पानी में भी डूब जाती हैं, तैराक कभी सैलाब की परवाह नहीं करते, वैसे तो डूबने की हमारी भी आदत नहीं, फिर भी डूब जाने से हम नहीं डरते, तेरी खुशियों […]

Posted in DILTagged 29 Comments on AAHAT/आहट

Kash Abhi Ham Bachche Hote

Image credit: Google काश कि हम भी बच्चे होते, नयनों में ना अश्रुजल ना जख्म जिगर में गहरे होते, काश अभी हम बच्चे होते। याद हमें वह नीम पेड़ का झूला उड़ती चोटी, सखियों के संग खेला करते थे पत्थर की गोटी, अगर एक खो जाती गोटी,नींद नही थी आती, खोज ही लेते उस गोटी […]

Posted in DIL26 Comments on Kash Abhi Ham Bachche Hote

DAGABAAJ YARA (Antim bhag)

Click here to read part..1 Image credit: Google हमने जिनसे इश्क किया वो दगाबाज निकला, उनके दिल में भी एक,छोटा सा दिमाग निकला। पहले जी भर के हम रोये, बिखरे लाखों ख्वाब संजोए, जन्नत समझा था मरघट को, कैसी डाल के नीचे सोये, हमदम मेरे पास खड़ी थी, हंसकर प्रेम बिखेर रही थी, बातों से […]

Posted in DILTagged 43 Comments on DAGABAAJ YARA (Antim bhag)

DAGABAAJ YARA

Image credit: Google हमने जिनसे इश्क किया वो दगाबाज निकला, उनके दिल में भी एक छोटा सा दिमाग निकला, हमने जिनसे इश्क किया वो दगाबाज निकला। था मैं एक मुशाफिर, एक दिन थककर चूर हो गया, राहें रेत भरी थी, सिर पर सीधा धुप हो गया, दिख गयी दूर पेड़ की डाली, थोड़ी आस जिगर […]

Posted in DILTagged 31 Comments on DAGABAAJ YARA

Dagaa/दगा

Image credit: Google हैं कहते तेरे शब्द और कुछ, आंखे कहती और, बता सच किसको मानूं, प्रेमी या छलिया यार, बता क्या तुमको मानू? चढ़ पवन पर आये हम, सब छोड़ के लाज,शरम, खुशबू राहों में होंगी, होगा गुलशन सा मन, ठगा मैं खुद को जानूँ, दहलीज पर आकर मंजिल के, है ख्वाब,हकीकत और, बता […]

Posted in DIL24 Comments on Dagaa/दगा

Dil ki bechaini

Image Credit: Google छल से भरी इस दुनियाँ में,ऐ दिल हम किससे प्यार करें, डर लगता है गिर जाने का,हम किस किस पर ऐतबार करें। मुश्किल से खुद को जोड़ा है, यादों को पीछे छोड़ा है, मतलबी जमाने से मैंने, मुश्किल से रिस्ता तोडा है, अब कितने खुल कर रहते हैं, पंछी बन आज चहकते […]

Posted in DILTagged 31 Comments on Dil ki bechaini

Samjhauta

Image credit:Google जख्म गहरे मगर मुश्कुराते रहे, हंस के हर दर्द दिल में दबाते रहे, भूल की थी किसी पर यकीन कर लिया, अब कदम यूँ सम्हलकर बढ़ाते रहे, जख्म गहरे मगर मुश्कुराते रहे।।1।। आज भी याद में उसका चेहरा बसा, लब थिरकते मगर कैसा पहरा लगा, हम हंसे पर निगाहें उसे ढूढती, स्याह रातों […]

Posted in DILTagged 49 Comments on Samjhauta

Chudiyan/चूड़ियाँ

कितनी रंगीन रहती हैं चूड़ियाँ, डब्बों में कैद रहती हैं चूड़ियाँ, खनकती कलाई में सजकर के फिर भी, कई दर्द जीवन मे सहती हैं चूड़ियाँ।। खाते मरोड़ जब कलाई तड़पती, टूटकर के पल में जमीं पर बिखरती, सिसकता है जब कोई तन्हां भवन में, संग,संग उसके सिसकती हैं चूड़ियाँ, कई दर्द जीवन मे सहती हैं […]

Posted in DIL25 Comments on Chudiyan/चूड़ियाँ

Jalpralay Si/जलप्रलय सी

सच में तुम जलप्रलय जैसी, मैं हिचकोले खाता नाव, तेरी इन बेताब लहर से, टकराता,बलखाता नाव।। मेरा मन था शांत, हवा जैसे तूफ़ान के पहले, जलप्रलय में खो जाने को, मन मेरा भी मचले, शांत कभी हिचकोले खाकर, संग-संग तेरे बहता नाव, तेरी इन बेताब लहर से, टकराता,बलखाता नाव।। तुम जलप्रलय मचल रही थी, सृष्टि […]

Posted in DIL23 Comments on Jalpralay Si/जलप्रलय सी

AAHAT/आहट

Image Credit: Google एक खुशबु थी पहचानी सी, अंतर्मन को झकझोर गई, थी धूल पड़ी जिन पन्नों पर, उसकी परतों को खोल गई।। थी आँखों मे मुश्कान अभी, होठों पर फूल सी लाली थी, थी आज दिवाली सी मन में, बर्षों से जहाँ बिरानी थी, वह खुशबु तेज हुई पल में, मन-मंदिर फाटक तोड़ गई, […]

Posted in DIL30 Comments on AAHAT/आहट

Aas kaa Diya/आस का दीपक

Image credit: Google जब तूँ आये मेरी जिंदगी में, कील भी गुदगुदाने लगी थी, छोड़ तूँ जब गए जिंदगी से, फूल भी अब सताने लगी हैं। जब तूँ आये मेरे जिंदगी में,कील भी गुदगुदाने लगी थी। रेत ही रेत थी जिंदगी में, मरुभूमि गुलिस्ताँ बनी थी, छोड़ जबसे गए रेत भी ये, मुझसे दामन छुड़ाने […]

Posted in DIL28 Comments on Aas kaa Diya/आस का दीपक

Prem Aavedan/प्रेम आवेदन

हुए अब कितने हम मजबूर, तुम्हारे बिन दुनियाँ से दूर, ये अँखिया इंतेज़ार में जागी, भेज रहे तुमको हम पाती, पाती में अश्कों की धार,ये चुटका पढ़ लेना, शब्द अश्कों में लिपटे यार,चुटका पढ़ लेना। अंखियां गीली मन है प्यासा, उपवन मरुस्थल सी आजा, नीले अम्बर,तपती धूप, सूखे ताल,तलैया,कूप, मगर उम्मीद अभी मन बाकी,सागर भर […]

Posted in DIL14 Comments on Prem Aavedan/प्रेम आवेदन

Yaadon ka Bavander

चाँद शीतल ना जलता रवि हूँ, ना ही शायर ना कोई कवि हूँ, धुन समझा नहीं,भाव जाना नहीं, है अलंकार क्या मैंने जाना नहीं, छंद क्या है ना मुझको पता है, दिल ने समझा वही लिख दिया है, तू है Digital मेरी मैं तेरा ‘C’ बात कुछ भी नहीं है जरा सी, दिल तड़पता रहा,दर्द […]

Posted in DIL37 Comments on Yaadon ka Bavander

SANDESH PREM KA

दीप से जलती बाती बोली, हम भी आ कुछ कर जाएं, जबतक साँस हमारे हम, आ जग को रौशन कर जाएं। जगह-जगह पर घोर अंधेरा, छाया है जिन राहों में, चला बटोही राह पकड़, आ बिछ जाएं उन राहों में, अंत हमारा भी निश्चित, उससे पहले कुछ कर जाएं, जबतक साँस हमारे हम, आ जग […]

Posted in DIL29 Comments on SANDESH PREM KA

Yaaden

जलता दीपक भी मुस्काता, मेरी खुशियों खातिर, अंतर्मन में झाँक के देखो, मैं जलती दिन राती।1 चकाचौंध में खो बैठे तुम, भूल गए सब वादे, हंसी हमारी छीन लिया क्यूँ, क्या थी भूल बता दे, तुम हँसते मुस्कान छीन, क्यूँ याद तुम्हें ना आती, अंतर्मन में झाँक के देखो, मैं जलती दिन राती।2 तुझे मुबारक […]

Posted in DIL16 Comments on Yaaden

Dhairya ki Seema

धार तेज नदियों की चाहे, कोई दुर्गम घाटी हो, बाँध बना सकते हो उसपर, चाहे गीली माटी हो, मगर जो टूटा बाँध धैर्य का उसको बाँध ना पाओगे, खेल रहा क्यों धैर्य से मेरे,जीवन भर पछताओगे।2 टिप-टिप रिसता नल से पानी, उसे पलम्बर बंद करे, जब रिसता है आंख से पानी, कौन पलम्बर बंद करे, […]

Posted in DIL26 Comments on Dhairya ki Seema

Bewfa

क्या बात है…?क्या हुआ…? आज ऐसे क्यों देख रहे हो, इतने उदास क्यों हो–? वे सामने बैठे, हमसे सवाल करते रहे, हम मौन अपलक उन्हें, देखते रहे, दिल में हजारों सवाल, सुनामी की तरह सबकुछ, बहा ले जाने को तत्त्पर, जिसे मुश्किल से रोक हम, अंदर ही अंदर सिसकते रहे, कितना यकीन था इनपर, क्यों […]

Posted in DIL24 Comments on Bewfa

Gam ki Baaris

Image credit: Google ऐ मेघ बता क्या दर्द तुझे,जो तुम रोते हो रातों में, प्रियतम मेरे परदेस बसे, मैं रोती उनकी यादों में। मैं आंख मिचौली खेल रहा, चंदा संग दूर सितारों में, एक चीख उठी मैं ठिठक गया, चंदा संग दूर सितारों में, देखा मैं तुझे झरोखे में, थे आंख अश्क से भरे पड़े, […]

Posted in DIL39 Comments on Gam ki Baaris

Shabd kis kaam ke

Images credit: Google दिल में रहकर अनजान रहा, वो शब्द की कीमत क्या जाने, ना देख सका बहते आँसूं, अल्फाज भला क्या पहचाने। फिर क्यूँ लिखें जज्बातों को, कोरे कागज पर अश्कों से, हम क्यूँ छेड़ें दिल राग बता, कोरे कागज पर अश्कों से, रख पायेगा ये कागज क्या, जज्बात छलकते आंखों के, जब उसने […]

Posted in DIL33 Comments on Shabd kis kaam ke

Matlab ki Duniyan

Image credit: Google है प्रेम जहां है स्वर्ग वहाँ, मतलब का साथी क्या जाने, आँखों से बहते दरिया को, बेदर्द भला क्या पहचाने। है स्वार्थ भरा जिसके मन में, छल उसका है हथियार बड़ा, मतलब से ही रिश्ते उसके, होते मतलब से साथ खड़ा, हँसना,गाना, रूठना,झुकना, सब नखरे होते मतलब से, आंखों से बहते हर […]

Posted in DIL40 Comments on Matlab ki Duniyan