Intejaar

है कहाँ खुशी मुझको इतनी, जितनी है तुझे हँसाने में, मिल जाती है जन्नत मुझको, जानम तेरे मुश्काने में। चढ़ पवन गति से आ जाओ, दिल खोल के बैठा दरवाजा, खुशबू से भर दूँ मैं राहें, हूँ गुलशन का मैं शहजादा, मैं फूल बनूँ बिछ जाऊंगा, आंगन में,घर में कण-कण में, क्या खुशीयाँ दे दूँ […]

Posted in DIL23 Comments on Intejaar

Yaaden

मैं हूँ,मैं नहीं भी हूँ, परन्तु, तुम ही तुम हो, मैं जहां भी हूँ। अजीब हैं येे यादें, आती है सबकुछ, डूबा जाती है, गिरता हूँ, सम्हलता हूँ, फिर तेरी यादों की, दरिया में उतर जाता हूँ। गलती हुई है, नादानी कर बैठा, कभी निकला नहीं घर से, तभी तो, रेगिस्तान को, समन्दर समझ बैठा, […]

Posted in DIL32 Comments on Yaaden

Dastaan Aurat ki

ख्वाब सजाती मन में लाखों,दुनियाँ अपनी त्याग के, नयी  नवेली  दुल्हन आयी सिर  पर  घूँघट  डाल के| गुलशन की एक शोख कली, गुलशन में खुशियां उससे थी, हंसी,ठिठोली आंगन में, पायल की छमछम उससे थी, उस गुलशन में आज है मातम, गुलशन नयी चली संग साजन, आंगन सुना छोड़ चली,माँ-बाप से नाता त्याग के, नयी […]

Posted in Betiyaan, DILTagged 33 Comments on Dastaan Aurat ki

Udaasi

Images credit..Google गए हो छोड़कर जब से, उदासी ही उदासी है,2 बताएं हम तुम्हें कैसे,ये अखियाँ कितनी प्यासी है, गए हो छोड़कर जब से———। नही है चैन अब दिन में, नहीं है नींद रातों में, बहाऊँ अश्क का दरिया, तड़पती स्याह रातों में ये मखमल सेज रातों में, हमे कांटे चुभाती है,2 बताएं हम तुम्हें […]

Posted in DIL24 Comments on Udaasi

Chupke-Chupke

हवा ठंडी-ठंडी, घटा थी गगन में, हँसी मिल रहे दो बहारे चमन में, किसी को पता ना कोई खबर थी, कि क्या घट रही थी बहारे चमन में, हवा बह रही थी…………………..। मुलाकात पहली डगर भी नई थी, जमाने का भी डर उन्हें लग रही थी, थे अरमान लाखों बसे उनके मन में, निडर मिल […]

Posted in DIL27 Comments on Chupke-Chupke

Sangam

तू चंदन लेप लगाती है, मैं माटी तिलक लगाता हूँ, धरती पर तेरे पांव कहा, मैं बिस्तर धरा बनाता हूँ, महलों की है तू चकाचौंध, झोपड़पट्टी का शान प्रिये, तेरा मेरा फिर मेल कहां, तू जन्नत मैं श्मशान प्रिये। तू भी इस माटी से निकली, जिस माटी से हम निकले हैं, कल की बाते कुछ […]

Posted in DIL41 Comments on Sangam

Nav Jeevan

Images credit : Google देख जिंदगी में रंग, मैं तो हो गई हूँ दंग, कभी इतनी उमंग थी ना आई, मेरी जिंदगी बहार चली आई।2 मैं थी नदियों की धार, चली छोड़ के पहाड़, बांध कोई भी जहां की, नही रोक सकी चाल, तेरी सागरों सी बाँह में समाई, मेरी जिंदगी बहार चली आई।2 तू […]

Posted in DIL23 Comments on Nav Jeevan

Unexpected

Image credit: Google क्यूँ पिंजर बन्धन खोल दिया–? थी एक कटोरी छोटी सी, कुछ उसमे दाना-पानी था, लोहे की इसी सलाखों के, अंदर ही जहां हमारा था, माना नफरत के काबिल तुम, फिर भी अपना हम बोल दिए, अपनी दुनियां को भूल इसी, घर से ही नाता जोड़ लिए, क्या हमसे तेरा स्वार्थ खतम, क्यों […]

Posted in DIL45 Comments on Unexpected

JEEVAN AUR SAMAAJ

Click here to read part..1 हमने छोड़ा सबअभिमान,तुम्हारा दास हो गया, सच कहते हैं तुमसे यारा,हमको प्यार हो गया। उसकी प्रेम,गुजारिश,जिद ने, हर बंधन को तोड़ दिया, प्रेम के आगे बेबस बुलबुल, खिड़की दिल का खोल दिया, मद्धिम झोंका कब आंधी का, रूप लिया कुछ पता नहीं, बदल गयी दुनियाँ कब उसकी, कैसे कुछ भी […]

Posted in DILTagged 17 Comments on JEEVAN AUR SAMAAJ

IJEHAAR PYAR KA

तेरा गुस्सा क्या मुश्काना सब कमाल हो गया, सच कहते हैं तुमसे यारा,हमको प्यार हो गया। तुमको देखूँ लगता ऐसे, चाँद जमी पर आया जैसे, क्या तारीफ करूँ मैं तेरी, दिल का हाल सुनाऊँ कैसे, तेरे बादल जैसे बाल, डिम्पल दिखती हँसते गाल, मृगनयनी ये तेरी आंखे, जैसे झील हो नैनीताल, उसमे डूब गया मन […]

Posted in DILTagged 26 Comments on IJEHAAR PYAR KA

Jeene ke Kayee Thikaane

मैं भी एक रेस का घोड़ा था,मतवाला हाथी के जैसा, चीते सी फुर्ती मुझमें थी,थी तेज नजर बाजों जैसा, पर दिल कोमल था पत्तों सा,जिसके आगे मैं हार गया, एक मस्त हवा की झोंका पर,तन-मन अपना मैं वार गया | फिर रेस हमारा बिखर गया,मतवाले हम दिल खो बैठे, फिर छोड़ के डाली साथ उड़े,खुद […]

Posted in DILTagged 43 Comments on Jeene ke Kayee Thikaane

Marham

दिल भी मेरे दर्द भी मेरे, दिल में गहरे जख्म भी मेरे, दर्द जिगर का सुनकर भी क्यों,आँख से आंसू ना निकला। जिसकी मरहम तेरी आँसूं,दिल कैसा जो ना पिघला। किश्ती का ऐ बड़ा मुशाफिर, सागर ना पहचान सका, आँखों में रहकर भी मेरे, दिल को ना तू जान सका, मोम की पुतला जैसी थी […]

Posted in DILTagged 22 Comments on Marham

SAMARPAN

ख़ुशी नहीं हम सिर्फ गम चाहते हैं, उसे दे दो ख़ुशी जिसे हम चाहते हैं| मैं हूँ चकोर मेरा चाँद कहीं और है, आँखों में आँसू की बात कोई और है, दिल में जो गम उसे हम चाहते है, उसे दे दो ख़ुशी जिसे हम चाहते हैं| गुलशन गमगीन,गुलदस्ते में गुल है, हँसते गुलदस्ते में […]

Posted in DILTagged 33 Comments on SAMARPAN

Apno ka Pyaar

अपने हो सफर में तो,थकन नहीं होता, बिन अपनों के सफर,में जशन नहीं होता, मंजिल की चाह तो,मंजिल मिला देती है, गैरों के बीच मगर जशन नहीं होता, याद मैं भी आऊंगी मंजिल पाने के बाद, क्या हंस पाओगे हमसे,दूर जाने के बाद, सह नहीं पाऊंगी दर्द,मैं भी जुदा होकर, रह पाओगे क्या मेरे मिट […]

Posted in DILTagged 19 Comments on Apno ka Pyaar

Prem Pujari

Image Crefit : Google परी नहीं हो इंद्रलोक की, चाह ना फूलकुमारी का, चाहत है ना चाँद का मुझको, तुम बिन जीना प्यारी क्या, जब तक तू है साथ में मेरे, तू हमसफ़र हमारी है, तब तक कविता गान करेंगे, जबतक जान हमारी है। उपवन में हैं फूल खिले, मकरंद भ्रमर को भाते हैं, महक […]

Posted in DILTagged 52 Comments on Prem Pujari

Ankahaa Prem

Image Credit :Google तुम जीती मैं हार गया,फिर भी तू देख मैं हँसता हूँ, तुम रोती जब मंजिल पाकर,मैं खोकर फिर रोता हूँ। कुछ पाने की जिद थी तेरी सफर बीच में छूट गया, आँखों से सैलाब बहे पर, तेरा दिल ना भींग सका, तेरी दुनियाँ आसमान में,मैं धरती पर सोता हूँ, तुम रोती जब […]

Posted in DILTagged 42 Comments on Ankahaa Prem

MILAN

Image Credit :Google आता सावन साल में जैसे वैसे प्रियतम आते, सावन रहता एक माह वे एक प्रहर में जाते। पल आने की आज चहकती, दरवाजे को खोल खड़े, खिड़की,परदे,उपवन,मौसम, साथ-साथ हैं झूम पड़े, आ जल्दी अब देर करो ना, जाने का पल निश्चित है, सजी हुई फुलवारी बिचलित, क़दमों में आ अर्पित है, बिरह […]

Posted in DILTagged 41 Comments on MILAN

Kalpna ki Udaan

Image Credit : Google. धरती बन गयी कोरा कागज, सागर बना स्याही, क्या लिखूं मैं प्रेम में तेरे, बोल मेरे हमराही। किन गुणों का गान करूँ मैं, नख से शिख तक तेरे, मेरे दिल में झांक के देखो, तुम ही तुम हो मेरे, केश तुम्हारे काले बादल, मतवाले से रहते, अपने संग संग मेरे मन […]

Posted in DILTagged 51 Comments on Kalpna ki Udaan

DARD

Image Credit :Google फूल सी कोमल एक कलि मखमल के गलीचे को रोज भिगोती, दारुण दर्द छीपे दिल में सब रात अँधेरी उजागर होती। बादल भी गरजे,बरसे, नदियाँ मिली तोड़ के बाँध पयोधि, देहरी बाँध न लांघ सकी, अबला ना गरज दिल खोल के रोती, प्रेम मगन दिन सास-ससुर संग रात अँधेरे में सेज भिगोती, […]

Posted in DILTagged 39 Comments on DARD

Prem Lagan

Image Credit: Google धनवानों के सोने गहने,मुझ गरीब के तुम प्यारे, महल,अटारी उनके सपने,मेरे धन तो तुम प्यारे। धन दौलत की चाह किसी को, स्वर्ण जड़ित हीरे गहने, माणिक,मूंगा चाह किसी की, महल,अटारी के सपने, लाखों हैं श्रृंगार बदन के,मेरे गहने तुम प्यारे, पर्णकुटीर जन्नत जैसी जब साथ हमारे तुम प्यारे। बृन्दावन घनश्याम बसे, बसते […]

Posted in DILTagged 52 Comments on Prem Lagan