MAA AUR JINDGI/माँ और जिंदगी

जितना समझा,कम रहा,बस इन्हीं बातों का गम रहा,न जाने कितने तूफान आए,न जाने कितने पर्वतराहों मेंचक्रवात आए,मगरसदैव आगे बढ़ता रहा,तेरे हौसले,जिद्द मेंपल-पलनिखरता रहा,सबकुछ लुटा दी,मेरे एक मुस्कान पर,कितना समझाया तूनेहर गलत बात पर,ऐसे ही नही हर बार मझधार से निकलता रहा,सवाल कैसा भी होउलझतामगर हल करता रहा,सफल समझा सबने हमें,मगर आज भीस्वयं को मैंअनुतीर्ण समझता […]

Posted in Hindi Poem, Maa-BaapTagged , 22 Comments on MAA AUR JINDGI/माँ और जिंदगी

PITA KAA MOL

देखा दुख ना जीवन में वह सुख की कीमत क्या जाने, जले पाँव ना धूप में जिनके छाँव की कीमत क्या जाने, क्या जाने माँ-बाप की कीमत,जिनके सिर पर हाथ सदा, सिर पर बाप का हाथ नहीं वो कीमत उनका पहचाने। वैसे तो कई रिश्ते होते अपने इस सारे संसार में, मगर बाप के रिश्ते […]

Posted in Maa-BaapTagged 57 Comments on PITA KAA MOL

MAA/माँ

आज मशीनी युग,कल ढेकी,चक्की का दौर,हुक्मउदूली ना हो जाए,दौड़ती चहुँओर,वैसे तेरे ममत्व,वात्सल्य,त्याग की तुलना बेमानी है,मगर जो मेरे आँखों के सामनेचलचित्र की भांतिदौड़तीउसकी दास्ताँ पुरानी है,आज डायपर,बिजली पंखों का काल,कल भींगे बिस्तर और ठिठुरन भरी रात,न जाने कितनी रात तुम जागकर बिताई होगी,सूखे बिस्तर पर हमें सुलाकर,न जाने कैसे,गीले बिस्तर पर तुझे नींद आई होगी!बचपन,जब […]

Posted in Maa-BaapTagged 37 Comments on MAA/माँ

MAA/माँ

माँ, तूँ पास ना होकर भी समीप है,कैसे कहूँ तूँ कितना करीब है,जब भी कोई दुख होता,सह लेते,ये सोचकर कि तुम दूर होमगर हो तो सही,एक आवाज,और दौड़ी चली आओगी,माँ,पता है,आज मदर डे है,तुझे याद करने का दिन!हमें नही पता ये दिन किसने बनाए,हमें ये भी नही पता,वो कौन सा क्षण जब हम तुझे भूल […]

Posted in Maa-BaapTagged , 30 Comments on MAA/माँ

MERI MAA/मेरी माँ

दूर चाँद को हमें दिखाती,उनको मामा हमें बताती,गोद बिठाकर बड़े प्यार से बहलाती थी मोरी माँ,भरी कटोरी दूध-भात की याद अभी भी लोरी माँ।याद हमें जब रूठ गया मैं,कैसे हमें मनाई थी,चाँद हमें जब नजर ना आए,कैसी कथा बनाई थी,मैं तुम में तब डूब गया था,चाँद को उस पल भूल गया था,भूल गया जिद याद […]

Posted in Maa-BaapTagged 12 Comments on MERI MAA/मेरी माँ

MAA-BAAP/माता-पिता

Image Credit :Google खुश हूँ,गौरवान्वित भी, आप हैं तो आशान्वित भी, आपसे ही नाम मेरा, आपसे पहचान है, आपसे ही आज मुझको, मिल रहा सम्मान है, आप हैं तो सोच कुछ ना,बे-फिकर,बिंदास मैं आप हैं तो पँख मेरे,छू रहा आकाश मैं, आप बिस्तर पर पड़े, देहरी का फिर भी शान हो, हे पिताजी आप मेरे […]

Posted in Maa-BaapTagged 58 Comments on MAA-BAAP/माता-पिता

MAA TUMSA NA KOYEE/माँ तुमसा ना कोई

Image Credit : Google जीवन के इस ढलते क्रम में,दुनियाँ को मैं देख लिया, अरमानों के सजे पुलिंदे,हर रिश्तों में देख लिया, सबकी चाहत बीच खड़ा मैं,स्वार्थ,प्रेम के बीच पड़ा मैं, सबकी रही शिकायत पल-पल,कुछ खोयी सी चाहत हरपल, ख्वाहिश सबके दिल में हमसे,मांग अधूरी रहती है, प्रयत्न निरर्थक खुश रखने की फिर भी दूरी […]

Posted in Maa-BaapTagged 42 Comments on MAA TUMSA NA KOYEE/माँ तुमसा ना कोई

MAA/माँ

इंसान अपने संग जुड़े सभी लोगों की आकांक्षाओं एवं उम्मीदों को पूरी करने में सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर देता है फिर भी इस दुनियाँ में कोई खुश नहीं होता, सबकी आशा,उम्मीदें एवं शिकायतें निरंतर बढ़ती जाती है, मगर इन सबों के बीच एक रिस्ता ऐसा भी है जिसे हमसे कोई शिकायत नहीं, अगर होती भी […]

Posted in Maa-BaapTagged , 33 Comments on MAA/माँ

MAA/माँ

Image Credit : Google जब संकट कोई आता है,जब दर्द कोई तड़पाता है, अश्कों के रिसने से पहले एक चीख निकल सा जाता है। उस चीख में रब का नाम नहीं,हैं देव मुझे इनकार नहीं, चुभ जाते काँटे,कील,जुबाँ,आते अल्लाह,भगवान नही, बस केवल मैया, माँ, मम्मी रे नाम जुबाँ पर आता है, अश्कों के रिसने से […]

Posted in Maa-BaapTagged 12 Comments on MAA/माँ

Maa-Baap

Image Credit :Google कितना कष्ट होता है मिहनत से कमाने में, बिलकुल ही अनजान थे हम पापा के जमाने में। हो गयी है ज्ञान जो कहानी घटी मेले में, मेरी एक मुश्कान पर लुटायी पैसे मेले में, शरारतें अजीब कितनी ख्वाहिशें हमारी थी, मेले के सामान सारे नज़रों में उतारी थी, कंधे पे सवार हम […]

Posted in Maa-Baap50 Comments on Maa-Baap

Maa/माँ

Image Credit : Google जिसका अपना अरमान नहीं, क्या कष्ट उसे कुछ भान नहीं, जिसके दिल केवल प्रेम भरे, आँखों से केवल स्नेह बहे, उर में अमृत का सागर हो, वात्सल्य भरा महासागर हो, कोई और नहीं वह माँ ही है, कल जैसी थी वैसा ही है, ऐसी ममता कहीं और नहीं, माँ से बढ़कर […]

Posted in Maa-BaapTagged 23 Comments on Maa/माँ

Jivan ki daud/जीवन की दौड़

Images Credit :Google जीवन की नौका ये हौले-हौले चलती जाए रे, सागर सी दुनियाँ की लहरों से ये लड़ती जाए रे, जीवन की नौका ये हौले-हौले चलती जाए रे।। बालपना में समझ सके ना क्या है दुनियाँदारी, छोटी ताल,तलैया जैसी अपनी दुनियाँ सारी, आँख खुली तो देखा एक पगली सी संग में रहती है, खुद […]

Posted in Maa-BaapTagged 16 Comments on Jivan ki daud/जीवन की दौड़

MAA/माँ

Image Credit: Google अल्लाह,ईश्वर मिले कभी ना देखे हम भगवान्, बीत गयी सदियाँ फिर भी हम अबतक हैं अनजान, माँ को देखा तो देख लिया भगवान्, माँ के आँचल में पाया चैन,आराम, माँ को देखा तो। पता चला मैं कोख में आया जिह्वा अपनी दाग लिया, मेरी खुशियों की खातिर, अपनी खुशियाँ परित्याग किया, सुंदर […]

Posted in Maa-BaapTagged 56 Comments on MAA/माँ

Maa-Beti/माँ-बेटी

Image credit: Google लल्ली मेरी रखना कदम धीरे धीरे, दुनियाँ में चलना ललन धीरे धीरे, लल्ली मेरी रखना कदम धीरे धीरे।।1 कांटे हजारों बिखरे पड़े हैं, तेरे कदम जिन डगर में चले हैं, ममता की आशा ना करना किसी से, लल्ला मेरी रखना कदम धीरे धीरे।।2 बच के चलो फिर भी बचना है मुश्किल, गिर […]

Posted in Betiyaan, Maa-Baap21 Comments on Maa-Beti/माँ-बेटी

Baap

माँ का कोई मोल नही, अनमोल है प्रेम,ममत्व, बाप की कीमत वो क्या जाने, जिसकी बुद्धि भ्रष्ट, मोम के जैसा दिल है जिसका, कौन है ऐसा शख्स, ठोकर से हर बार बचाने को रहता है सख्त, नजर उठाकर देखा जग में, सबका अपना कष्ट, पुत्र खुशी की खातिर बस एक, बाप को देखा मस्त, अपनी […]

Posted in Maa-Baap31 Comments on Baap

Maa ka Pyaar

आज इंसान अपनों से कोसों दूर रोजी-रोटी की जुगाड़ में चला जा रहा है,जहाँ अपने माँ बाप को चाहकर भी नहीं रख पाता। माँ-बाप को भी अपना गांव छोड़ा नहीं जाता।अचानक वह इंसान अपनी माँ की मृत्यु की खबर सुन तड़पने लगता है। अब आगे उसी की जुबानी——- कितने थे अंजान प्रेम से,आज ये हमने […]

Posted in Maa-Baap37 Comments on Maa ka Pyaar

Maa

ऐ माँ बोल बता मुझको मै,तेरा क्या सम्मान करूँ, ममता,त्याग,तपस्या की माँ,कैसे मैं गुणगान करूँ। बचपन से तुमसे ही सीखा, सीख मैं कितना बतलाऊँ, कितना प्यार किया तुम मुझको, कैसे उसको दुहराऊं, मुझे खिलाती फिर तू खाती, मेरे हक में तू लड़ जाती, दर्द कभी हो मुझको माँ फिर, रात तुम्हारी दिन बन जाती, सच […]

Posted in Maa-Baap73 Comments on Maa

Kaisa bana Insaan

Images credit: Google Click here to read part..1 वक्त गुजरते देर नहीं लगती, जिंदगी भी सदैव, एक समान नहीं रहती, बहुत दिनों बाद, आज फिर वह बहुत खुश थी, आखिर खुश हो भी क्यों ना, बेटे की नौकरी जो लगी थी, वो दौड़-दौड़ सबकी मुंह मीठा करती, बहु-बेटे की ख़ुशी की दुआ करती, मगर वक्त, […]

Posted in Maa-Baap20 Comments on Kaisa bana Insaan

Nirdayi bana Insan

कैसा कलियुग आया सबकी,मिटती अब पहचान रे, गौ माता और माता दोनों की,मुश्किल में जान रे। गाय हमारी माता जग में, कहता वेद,पुराण है, मात-पिता के चरणों मे ही, रहता चारो धाम है, एक पिलाती दूध पुत्र को, रक्त से उसे बनाती है, दूजा दूध की गंगा, अपने स्तन से बरसाती है, मगर दूध की […]

Posted in Maa-BaapTagged 22 Comments on Nirdayi bana Insan

Purane din

क्यों गुमशुम हो आओ,उस दौर की बाते करते हैं, अविकसित ही सही उस गुलशन की सैर करते हैं। इंटरनेट,मोबाइल से हम बिलकुल अनजान थे, टी.वी. और रेडिओ भी चाँद के सामान थे, सफर में गाडी बामुश्किल मिला करती थी, फिर भी थी मस्ती तू साथ रहा करती थी| आज भी वो याद है तेरा मुश्कुराना, […]

Posted in Maa-BaapTagged 16 Comments on Purane din