Khwahishen

बिखर कर संवरना,संवरकर बिखरना, मुश्किल है हर ख्वाहिशों का संवरना, बिखरते हो सच में तुम फूलों के जैसे, मगर ख्वाहिशें तुम कभी गम ना करना। तुम्हीं से सजी है जीवन हमारी, जमीं पर कदम आसमां से है यारी, चिड़ियों की पंखें भी झड़ती,संवरती, मगर आसमां में चिड़ियां ही उड़ती, चिड़ियों ने हमको उड़ना सिखाया, ख्वाहिश […]

Posted in DILTagged 26 Comments on Khwahishen

Manjil Ki Chahat

​रास्ते तब ख़त्म होते हैं जब, मंजिल करीब आती है, चौराहे पर खड़े हर राही को, मंजिल भी पास बुलाती है, हम दीवाने मंजिलों के कहाँ खो जाते हैं हारकर क्यों राहों में फिर हम जाते हैं, कितना फौलादी था कल का वो इंसान, सपनों में देखा था जिसने एक जहान, फिर उठा तो वो […]

Posted in DILTagged 29 Comments on Manjil Ki Chahat

Diya Aur Baati

इस गुलशन के बिराने में,ये मेल हमारा कैसा है संयोग कहें या रब जाने,दो दिल एक जान के जैसा है | एक नजर में तुमसे प्रेम हुआ, दिल छोड़ के तेरा हो बैठे, ऐ प्रियतम मुझमें तुम, तुममें अपने संसार को खो बैठे, जब नजर मिली खामोश जिगर, जीने एक आधार मिला, हम छोड़ चुुके […]

Posted in DILTagged 30 Comments on Diya Aur Baati

Saath-Saath

कितनी हसीन दुनियाँ मेरी, खुशनसीब हम अगर साथ हो, गर साथ हो जमीं पे नहीं रहते हैं कदम अगर साथ हो। वे आग की दरिया हैं,तो हम बर्फ का गोला, तिल,तिल पिघल रहे जलाता आग का शोला, हैं आग की मलिका जलाना उनका काम है, हम बर्फ पिघलकर बुझाना मेरा काम है, है ग्रीष्म के […]

Posted in DILTagged 18 Comments on Saath-Saath

Dustak

बिखर कर भी प्रेम बिखर नहीं पाता है, संवर कर भी स्वार्थ संवर नहीं पाता है, खुशबु बिखेरे मिटकर फूल दुनिया में, कांटे फूल पाकर भी महक नहीं पाता है, बिखर कर भी प्रेम बिखर नहीं पाता है। जिंदगी तो दौड़ है स्वार्थ और प्रेम का, रिसते हैं आँखों से अश्क स्वार्थ-प्रेम का, सिलवटें निशान […]

Posted in DIL, UncategorizedTagged 23 Comments on Dustak

Titliyon si Jindgi

Image Credit : Google ना गम कोई होता ना बन्धन ही होती मेरी भी जीवन तितलियों सी होती, चंचलता के संग में संजीदगी भी होती,मेरी भी जीवन तितलियों सी होती।। फिर हम जहाँ में सबको लुभाते, रंगीन जहाँ को हम फिर बनाते, निगाहें शराबी अदाओं के संग-संग, थोड़ी सी हम मे शराफत भी होती,मेरी भी […]

Posted in DILTagged 42 Comments on Titliyon si Jindgi

Ummeed

देख ले दर्द में कैसा हाल, हैं आँखे भीगी की भीगी, बह रही उर बीच कैसी धार,कंचुकी गीली की गीली। देखकर घर का बुरा हाल. है तूने छोड़ दिया घर द्वार, है गुजरे याद में कितने साल, संदेसा आया ना एक बार,धैर्य है टुटा, याद है कल की सारी बातें, तेरी प्रेम भरी सब यादें, […]

Posted in DILTagged 19 Comments on Ummeed

Jindagi 

Image Credit : Google ऐ जिंदगी कितनी छोटी,कितनी हँसीन है तूँ फूलों से भी नाजुक और कमसिन है तूँ, सहजता से जिया तुझे बचपन से अभी तक, होठों की मुश्कान तूने बिखेरा है जमीं पर, खुशियाँ बहुत है,आसमाँ क्यों दिखाते हो, बचपन के जाते नई जहाँ क्यों दिखाते हो, बहुत ही हँसीन है तू ऐ […]

Posted in DILTagged 47 Comments on Jindagi 

Armaan

प्रेम तो बहती नदियों जैसा, पर वैसा हम जीव नहीं, प्रेम तो करते बृक्ष मगर हम, वैसा भी निर्जीव नहीं, प्यास लगे तब क्षुधा मिटाएं, फल,फूलों से प्यारे करें, जब मर्जी तब उसे मसल दें, ये कैसा फिर प्यार करें, ऐसे स्वार्थ से घबराता दिल,मोम है ये पाषाण नहीं। प्रेम के बदले प्रेम चाहते, इंशां […]

Posted in DILTagged 24 Comments on Armaan

Kaisi Jindagi 

Image Credit : Google आज भी ओ महक तेरी,याद बहुत आती है, स्वेत वस्त्रों में,अरमान सुलग जाती है। तुम हो तो,साड़ी,गहने,कपडे है तुमसे ही दुनियाँ की मेरे सभी सपने है, जानती थी पर,किश्मत ना जान सकी, साबित्री थी पर खुद को ना पहचान सकी, क्या करें मजबूर थी,तुमसे कोसो दूर थी, आज सब कुछ है,बस […]

Posted in DILTagged 52 Comments on Kaisi Jindagi 

Dil ki Jajbaat

किसे बताएं, दिल की जज्बात, बेचैन हम। तरस रहे, रिमझिम वारिस, भींगे हैं हम। लौट के आजा, झमझम सावन, तरसे मन। बदली जैसी, पिघल के बरसी, पिघला मन। सतरंगी सी, सपनो की दुनीयाँ, तू सहजादा। याद सताये, मधुर मिलन की, शाम है आजा। दिल की बातें, समझ गया दिल, प्रेम की भाषा। भीगते आया, मानो […]

Posted in DILTagged 6 Comments on Dil ki Jajbaat

Ansu/आँसूं

आँखों में दो बूंद है पानी,आंसू बनकर बहते हैं, उसको ना पहचान सके जो आँखों में ही रहते है।   किश्ती में हैं घूम लिया,सागर में उम्र गुजारा है, फिर भी देख मुशाफिर कैसे,सागर ना पहचाना है, समझ सका ना ख़ुशी है या फिर,जख्म जिगर में गहरे है, उसको ना पहचान सके,जो आँखों में ही […]

Posted in DILTagged 14 Comments on Ansu/आँसूं

Adhure Khwaab

बरसों बाद उनको याद आयी गुलशने जिंदगी बहार आयी, चुप थे लब खामोश आँखे थी, कैसे उनको हमारी याद आयी।1 भूल से ओ गली में आ बैठे, या जलाने का कोई इरादा था, या तरस थी मेरी उनकी आँखों में, कैसे उनको हमारी याद आयी।2 सिलवटें जो निशान छोड़ा था, कतरा-कतरा को हमने जोड़ा था, […]

Posted in DILTagged 11 Comments on Adhure Khwaab

Judaayee

एक ऐसी नवयुवती जिसका एकमात्र सहारा उसके  पति की एक दुर्घटना में मौत हो जाती है | उस अबला की दर्द, चीख और पुकार को शब्दों में बयाँ करना तो मुश्किल है, फिर भी एक छोटी कोशिश ………………   तूने किसके सहारे मेरे यार जहाँ में छोड़ चला, क्यों थाम के मेरा हाथ साथ तुम […]

Posted in DIL, UncategorizedTagged 9 Comments on Judaayee

Siskiyaan

दिल तड़पता रहा हम तरसते रहे, अश्क आँखों से पल-पल बरसते रहे, जिनको पूजा न जाने कहाँ खो गया, हाय किस्मत मेरा,वेवफा हो गया।। एक उपवन में हम उनसे ऐसे मिले, एक डाली पर जैसे कलि दो खिले, हम किनारें,नदी की तरह वे मगर, जिंदगी को न जाना ये क्या हो गया, कैसे किश्मत मेरा,वेवफा […]

Posted in DILTagged 14 Comments on Siskiyaan